Extortion Demanded From Businessman In Phillaur In Name Of Gangster Lawrence Bishnoi – Amar Ujala Hindi News Live

लॉरेंस बिश्नोई
– फोटो : फाइल
विस्तार
पंजाब में विदेशी नंबरों से फोन कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जालंधर की सबडिवीजन फिल्लौर के आढ़ती को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फोन कर धमकी देकर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
Trending Videos
धमकी देने वाले ने कहा कि पैसे नहीं दिए तो तेरे नाम की गोली तैयार है। जिसके बाद कारोबारी ने मामले की शिकायत फिल्लौर पुलिस और जालंधर देहात पुलिस के डीएसपी फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह को दी है।
आढ़ती सचिन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी, लुधियाना में कमर्शियल कंप्यूटर वे-ब्रिज, सैफाबाद में बर्फ की फैक्टरी और फिल्लौर की अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है। वह 21 जुलाई को गांव सैफाबाद स्थित बर्फ की फैक्टरी में काम देखने गया था। शाम करीब 4 बजे के करीब उन्हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें नेटवर्क की समस्या के कारण आवाज साफ नहीं थी। इससे पहले उसे तीन बार फोन आ चुके थे लेकिन किसी कारणवश वे नहीं उठा पाए। लेकिन जब 4:11 बजे चौथी बार फोन बजा तो उन्होंने फोन उठाया।
आपके नाम की गोली तैयार है
फोन करने वाले ने कहा- सचिन अग्रवाल तुम्हारे लिए लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज आया है कि 25 लाख रुपये तैयार रखें। हम छह महीने से आपकी रेकी कर रहे हैं। आपके बारे में हमें सिर्फ इतना पता है कि आपकी बर्फ की फैक्टरी है और हाईवे पर कांटा है। आपको ज्यादा होशियार होने की जरूरत नहीं है, गोली आपके लिए तैयार है, जब 25 लाख रुपये तैयार हो जाएं तो इस नंबर पर कॉल करके राम-राम बोलकर फोन काट देना। सचिन ने कहा कि फोन पर उन्हें धमकी देने वाला व्यक्ति जिस तरह से बात कर रहा था उसे उनके पूरे कारोबार की जानकारी थी।
इसके बाद आढ़ती ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गुहार लगाई है। थाना फिल्लौर के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने कहा कि मामले में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपी को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.