Fake Deeds Scandal: Land Mafia Also Involved In Game Of Taking Possession Of Valuable Lands – Amar Ujala Hindi News Live

रजिस्ट्री कार्यालय से बाहर निकती एसआईटी की टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में बेशकीमती जमीनों के फर्जी बैनामे लगाकर कब्जा करने वाले माफियाओं पर पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं कर पाई है। गिरोह के मास्टरमाइंड अब तक पकड़ से दूर हैं। एसआईटी ने जमीनों का सत्यापन पूरा कर लिया है। मगर, तहसील में सक्रिय दलाल हाथ नहीं आ पा रहे हैं। फर्जी दस्तावेज तैयार करने का खेल काैन और कैसे कर रहा था, इससे पर्दा नहीं उठ सका है। फरार 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम लगी है।

Comments are closed.