Fake marksheets of 10th 12th ITI for Rs 1500 dozens got jobs through forgery accused arrested gujarat
ऐप पर पढ़ें
गुजरात पुलिस ने 50 छात्रों के लिए फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मेहसाणा जिले की घटना है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी फर्जी मार्कशीट बनाने का काम करते थे। फर्जी मार्कशीट बनवा कर कई लोगों ने नौकरी भी हासिल कर ली। पुलिस ने इस अपराध के मास्टरमाइंड कुलदीप परमार को गिरफ्तार कर लिया है। कुलदीप की एक फोटोकॉपी की दुकान है। वहां कुलदीप दसवीं, बारहवीं और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) की फर्जी मार्कशीट बनाता था। एक मार्कशीट के लिए वह 1500 रुपए लेता था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने 50 छात्रों के लिए फर्जी मार्कशीट बनाई। पुलिस ने क्राइम ब्रांच ने बताया कि फर्जी मार्कशीट का सहारा लेकर कई छात्रों ने प्राइवेट कंपनियों में नौकरी भी हासिल की। कुलदीप परमार (23) अपनी फोटोकॉपी की दुकान पर एडोब फोटोशॉप सॉफ्टवेयर और एक प्रिंटर-स्कैनर का इस्तेमाल कर फर्जी मार्कशीट बनाता था।
पुलिस ने बताया कि दो महीने के भीतर आरोपी ने 50 छात्रों की फर्जी मार्कशीट बनाई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुलदीप की दुकान पर छापा मारा। शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप और उसके साथी विजयसिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Comments are closed.