Family Members Cremated The Youth Who Committed Suicide In Dadri, Suicide Note Found The Next Morning – Amar Ujala Hindi News Live

बाढड़ा थाना पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
चरखी-दादरी के बाढड़ा उपमंडल के द्वारका गांव निवासी राहुल (22) ने 28 जनवरी को गांव के एक प्लॉट में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। परिजनाें ने पुलिस को सूचित किए बिना उसका दाह-संस्कार कर दिया था। अगली सुबह कमरे से परिजनों को राहुल द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट उसके बिस्तर से बरामद हुआ। इसके आधार पर अब बाढड़ा थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.