Family Sold Jewelry And Land Spent 45 Lakhs To Send His Son To Us Now Kapurthala Youth Deported – Amar Ujala Hindi News Live

साहिलप्रीत के परिवार वाले।
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमेरिका से अवैध प्रवासियों को भारत भेजने का सिलसिला जारी है। शनिवार देर रात अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर यूएस आर्मी का विमान अवैध तौर पर अमेरिका गए भारतीयों को लेकर पहुंचा है। यूएस से डिपोर्ट किए गए लोगों में सबसे ज्यादा पंजाब से 67, हरियाणा से 33, गुजरात से 8, यूपी से 3, महाराष्ट्र-राजस्थान से 2-2 और हिमाचल-जम्मू-कश्मीर से 1-1 कुल अवैध अप्रवासी भारतीय पहुंचे हैं।

Comments are closed.