Family Warning To Rohtak Police, Refusal To Take Dead Body Until Killers Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
रोहतक के कबूलपुर गांव में पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस को दो टूक चेतावनी दी है। यदि सभी हत्यारे नहीं पकड़े गए तो अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाएगा। हालांकि पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझने का प्रयास किया है और दावा किया है कि सभी हत्याकों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शुक्रवार की रात कुबूलपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद विजय पक्ष में रामवीर पक्ष पर तीन बार हमला किया। हमले में घायल होने के बाद रामवीर को उनके परिजन पीजीआइएमएस में ले जा रहे थे और रास्ते में ही उन पर आरोपियों ने फिर हमला कर दिया और पीट पीट कर हत्या कर दी। रविवार को रामवीर का पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद परिजन ने शव ले जाने से इनकार कर दिया है।
पुलिस को चेतावनी दी है कि जब तक सभी नामजद हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। उधर शिवाजी कॉलोनी पुलिस का कहना है कि विजय नरेश सहित तीन हत्यारों को पुलिस के कब्जे में है जबकि चार की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.