Fan Wearing Rcb Jersey And Looking Like Virat Kohli Went Out To Sell Juice In Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live
आईपीएल 2025 में आज रविवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से मैच शुरू हो गया है। इस मैच में सभी की नजरें एक बार फिर विराट कोहली पर टिकी हैं। भले ही RCB की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार के हाथ में है, लेकिन टीम की पहचान अब भी कोहली से ही जुड़ी हुई है। मैदान पर उनका अनुभव, आत्मविश्वास और आक्रामकता टीम को मजबूती देती है।
