Farmer Died Of Electrocution In Jhajjar Due To Negligence Of Electricity Department – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झज्जर के भूरावास गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान की जान चली गई। खेत में धान की फसल की कटाई के लिए गए किसान संदीप की हाईटेंशन लाइन के टूटे तार से करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे और दोषी बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मृतक किसान संदीप की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने लाइनमैन उपदेश, जेई, एसडीओ और एक्सईएन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिवार का आरोप है कि संदीप ने खेत में टूटे तार की शिकायत की थी, लेकिन लाइनमैन ने आश्वासन दिया कि तार में करंट नहीं है। इस पर विश्वास करते हुए संदीप तार हटाने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे तेज करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हॉस्पिटल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली के लटकते और कमजोर तारों की शिकायत की थी, लेकिन बिजली विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोपों की पुष्टि के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Comments are closed.