Farmer Leader Dalewal Detained From Khanauri Border Now Sukhjeet Start Fast Unto Death – Amar Ujala Hindi News Live

खनौरी बॉर्डर पर धरने में पहुंची महिलाएं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन शुरू करने से पहले ही सोमवार रात करीब 2.45 बजे जब वो अपने टेंट में सो रहे थे, पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह देख वहां मौजूद किसानों ने खूब हंगामा किया लेकिन भारी संख्या में पहुंची पुलिस डल्लेवाल को किसी अनजान जगह ले गई। बाद में पुलिस ने बताया कि उन्हें चेकअप के लिए डीएमसी लुधियाना में भर्ती करवाया गया है। इससे भड़की किसान जत्थेबंदियों ने केंद्र सरकार को मांगों को पूरा करने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अगर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो किसान छह दिसंबर को जत्थों के रूप में शंभू बॉर्डर के लिए कूच करेंगे। वहीं किसान नेताओं ने अपने वादे अनुसार मंगलवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया। डल्लेवाल की जगह अब किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष खनौरी बॉर्डर पर पहुंच गए और सरकार के खिलाफ मार्च भी निकाला।
किसानों का ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ बॉर्डर पर आना लगातार जारी है। किसान नेता सरवन पंधेर ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस फाइबर के दरवाजे को तोड़कर उस शैड में घुसी जहां डल्लेवाल सो रहे थे। उन्हें वहीं से हिरासत में ले लिया गया। पगड़ी, जूते और गरम कपड़े तक नहीं पहनने दिए गए। वरिष्ठ व उम्रदराज किसान नेता के साथ ऐसा दुव्यर्वहार गलत है। उन्होंने कहा कि सरकारें आंदोलन को खत्म करना चाहती हैं, लेकिन यह साजिशें कामयाब नहीं होने दी जाएंगी। उन्होंने डल्लेवाल को जल्द रिहा करने की मांग की।
वहीं पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू का कहना है कि डल्लेवाल की सेहत व उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन उनके आमरण अनशन के कार्यक्रम को लेकर चिंतित था। इसलिए फैसला लिया गया कि उनकी मेडिकल जांच कराई जाए। इसी वजह से उन्हें लुधियाना डीएमसी लेकर आए हैं। पुलिस ने डीएमसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के अलावा किसी को भी भीतर जाने की इजाजत नहीं है। अस्पताल में भर्ती डल्लेवाल ने खाना-पीना सब छोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार पुलिस और डाॅक्टरों की मिन्नतें करने पर उन्होंने पानी पिया। उनके किस चीज के टेस्ट करवाए गए हैं, अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Comments are closed.