Farmer Leader Sardar Dallewal Was Picked Up From His Tent By Police At Night At Khanauri Border Adjoining Jind – Amar Ujala Hindi News Live

किसान नेता
– फोटो : संवाद
विस्तार
किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से उठाने के आरोप किसान नेताओं ने लगाया है। इसमें अभिमन्यू कोहाड़ ने बताया कि डल्लेवाल अनशन पर खनौरी बार्डर पर सोमवार को बैठे थे। यहां पर किसानों की संख्या में लगातार बढ़ती भीड़ को देखकर सरकार घबरा गई। इसके कारण किसान नेता का सरकार ने अपहरण धरने से करवाया है।
अभिमन्यू कोहाड़ ने बताया कि वह सरकार द्वारा नेताओं को रात के समय बिना कपड़े पहने तंबू से उठाने का विरोध करते हैं। वह शांतिपूर्ण सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरने पर बैठे थे। अब किसान नेताओं को सरकार आवाज उठाने से रोकने का जो प्रयास कर रही है। उसका किसान मुंहतोड़ जवाब देंगे।
जानकारी के अनुसार हजारों की संख्या में किसान खनौरी बार्डर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। किसानों की मांग है कि डल्लेवाल को रिहा किया जाए और उनका शांतिपूर्ण अनशन चलने में प्रशासन बाधा न बने। उन्होंने कहा कि सरदार ढल्लेवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया गया। पुलिस कस्टडी में भी आमरण अनशन रखने की शक्ति रखते हैं। उन्होंने हरियाणा, रास्थान, यूपी व पंजाब के किसानों को खनौरी बार्डर पर पहंुचने की अपील की। उन्ळोंने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार बार्डर पर अनशन होगा। अगर किसान नेता डल्लेवाल को शीघ्र रिहा नहीं किया तो खनौरी बार्डर पर बड़ा आंदाेलन होगा।
बढ़ रही किसानों की संख्या
जानकारी के अनुसार खनौरी बार्डर पर किसान नेता डल्लेवाल को पुलिस द्वारा उठाने के बाद किसानों की भीड़ जूटने लगी है। यहां पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है, ताकि हालात बदलने पर स्थित को काबू किया जा सके।

Comments are closed.