Farmer Shubhakaran Singh Sister Gurpreet Kaur Join Punjab Police Duty In Bathinda – Amar Ujala Hindi News Live

पिता के साथ ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंची गुरप्रीत।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत पर सीएम भगवंत मान ने बीते दो दिन पहले एक करोड़ रुपये का पीड़ित परिवार को चेक सौंपा था। वीरवार को शुभकरण की बहन गुरप्रीत कौर अपने पिता के साथ बठिंडा पुलिस लाइन पहुंची। गुरप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में नौकरी दी गई है। सीएम मान ने एक करोड़ रुपये का चेक सौंपते हुए, शुभकरण की बहन को नौकरी देने का वादा किया था, जोकि सरकार ने पूरा किया।
बठिंडा पुलिस लाइन में वीरवार को पुलिस अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई पूरी करा गुरप्रीत कौर को ड्यूटी ज्वाइन कराया। गुरप्रीत कौर ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके भाई की मौत की भरपाई किसी चीज से नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना वादा पूरा किया, वह इसके लिए सरकार का आभार मानती है, लेकिन गुरप्रीत कौर ने कहा कि उनके भाई की मौत की जांच होनी चाहिए और दोषी को सजा मिलनी चाहिए।
पंजाब के किसान 13 फरवरी से फसलों के एमएसपी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर किसान शुभकरण की मौत हो गई थी। उस समय कहा गया था कि शुभकरण की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। जबकि हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी ने कोर्ट को बताया है कि शुभकरण की मौत शॉटगन से हुई है। हालांकि पुलिस शॉटगन नहीं चलाती। शुभकरण सिंह की मौत को किसानों ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद पंजाब सरकार ने किसान के परिवार को एक करोड़ का चेक और उसकी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।
पंजाब सरकार ने बीते दिनों ये दोनों वादे पूरे कर दिए। बता दें कि किसान जत्थे बंदियों और शुभकरण के पारिवारिक मेंबरों द्वारा आर्थिक मदद और उसकी बहन गुरप्रीत कौर को सरकारी नौकरी की मांग की जा रही थी। हाईकोर्ट में जांच रिपोर्ट में शॉट गन की बात सामने आने के बाद अब घटना स्थल के वीडियोग्राफी की जांच के आदेश दिये गये हैं। जांच रिपोर्ट में यह शंका जताई गई है कि आंदोलन में कोई प्रदर्शनकारी शॉटगन लेकर आया था, जिसके चलने से शुभकरण की मौत हुई है।

Comments are closed.