
शीत गृहों का किराया बढ़ने पर किसान बैठक करते हुए
– फोटो : संवाद
विस्तार
सहपऊ क्षेत्र के कोल्ड स्टोर का किराया बढ़ाने को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है कि उनको आलूओं की फसल में चार साल लगातार घाटा होता है। चार साल घाटा सहने के बाद उसको एक साल में लाभ मिलता है। उनका यह लाभ इतना ही होता है कि वह चार साल के घाटे की भरपाई करता है। कोल्ड स्टोर मालिक हर साल अपने किराए में वृद्धि करते रहते हैं।

Comments are closed.