Farmers Protest: Before Removing The Farmers, There Was A Discussion With Kejriwal, Where Was Cm Mann? – Amar Ujala Hindi News Live

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 माह से चल रहे किसानों के धरने को पंजाब सरकार ने बुधवार रात पुलिस की मदद से हटा दिया। पुलिस ने बुलडोजर चलाकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बने मंच ढहा दिए और टेंट भी उखाड़ दिए। पुलिस के एक्शन से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली पहुंच चुके थे। वहां उन्हें परिसीमन के मुद्दे पर तमिलनाडु के नेताओं की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल होना है। माना जा रहा है कि पंजाब में कार्रवाई से पहले पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी चर्चा की गई थी।किसान यहां 13 फरवरी-2024 से धरने पर बैठ थे। केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बुधवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक बेनतीजा रही।
