Farmers Protest: Bhupendra Hooda Met Farm Leader And Expressed Concern Over Dallewal’s Condition – Amar Ujala Hindi News Live

पंजाब हरियाणा की सीमा पर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे थे। डल्लेवाल से मुलाकात के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहा कि केंद्र सरकार को संवेदनहीन रवैया छोड़कर तत्काल किसानों से बात कर उनकी मांग पूरी करनी चाहिए। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत चिंताजनक है। सरकार तत्काल बातचीत करके उनका अनशन खत्म करवाए। वे नंबर बनाने के चक्कर में ऐसा नहीं कह रहे, बल्कि दिल से किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं। हुड्डा सोमवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Comments are closed.