Farmers’ Protest Continues In Kohala Of Sonipat Regarding Compensation, – Amar Ujala Hindi News Live

किसानों का प्रदर्शन
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत के गोहाना के गांव बरोदा से कोहला रोड स्थित खेत में करीब तीन माह से धरनारत किसानों का धरना रविवार को भी जारी रहा। किसान यहां करीब 5-6 गांवों के खेतों की जमीन पर इंडियन ऑयल की ओर से पाइप लाइन दबाने की एवज में अधिक मुआवजे की मांग को लेकर धरनारत हैं। धरनारत किसानों को समझाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अभिमन्यु के नेतृत्व में एसीपी सोमबीर देशवाल, बरोदा थाना के एसएचओ लाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
किसानों ने प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर 10 दिन की मोहलत मांगी। उन्होंने कहा कि 10 दिन के बाद वह अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त से मुलाकात करेंगे। इससे पहले गांव कोहला रोड पर खेत में गांव बुटाना, कोहला, गंगाना, जागसी, नूरनखेड़ा सहित कई गांवों के किसान एकत्रित हुए। किसानों ने खेतों में दबाई जा रही तेल की पाइप लाइन व मुआवजे पर चर्चा की। साथ ही उन्हें जमीन का कम मुआवजा मिलने का विरोध जताया।
धरनारत किसानों ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया। किसानों ने कहा कि तेल कंपनी ने उन्हें केवल कलेक्टर रेट का कुछ फीसदी ही मुआवजा दिया है। उनकी मांग है कि उन्हें वर्तमान मार्केट रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। किसानों की मांग है कि उन्हें दो से तीन करोड़ रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा मिले। जिसके बाद टीम वापस लौट गई।

Comments are closed.