Farmers Protest: Pandher Said The Media Is Showing The Truth, That’s Why They Are Being Stopped – Amar Ujala Hindi News Live

किसान नेता पंढेर का आरोप है कि ‘मीडिया को पंजाब में किसान आंदोलन की कवरेज करने से रोका जा रहा है। इसी को लेकर पंढेर का मान सरकार पर गुस्सा फूट पड़ा है। वह कहते हैं कि हम कहते थे कि भगवंत मान सरकार (पंजाब की) केंद्र सरकार के साथ मिली हुई है। आज जिस तरह से मीडिया को रोका जा रहा है, मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल को आगे आकर इस पर सफाई देनी चाहिए।’

Comments are closed.