Farmers Protest: Rakesh Tikait Said On The Farmers’ Movement That We Will Have To Move Together, ‘if You Divid – Amar Ujala Hindi News Live

पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन सोमवार को 21वें दिन में चला गया। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को फिर से किसानों के समूहों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा, ‘बंटोगे तो लुटोगे’। टिकैत ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जाहिर की।

Comments are closed.