Farrukhabad: भाई ने गमछे से कसा था बहन का गला, भाभी ने पकड़े थे हाथ, हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा
प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी बहन कीर्ति का भाई अभिषेक जाटव ने गमछे (अंगौछा) से गला कसकर हत्या की थी। इस दौरान उसकी पत्नी सरिता ने कीर्ति के हाथ पकड़े थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में हत्याकांड का खुलासा किया।
Source link

Comments are closed.