Farrukhabad: Wife Alleges That Mason Killed Husband In Dispute Over Less Wages, Fir Lodged – Amar Ujala Hindi News Live – Farrukhabad:पत्नी का आरोप
चार दिन पहले नासा नाला में उतराते मिले शव के मामले में मृतक की पत्नी ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पत्नी ने राजमिस्त्री समेत चार लोगों पर पानी में डुबोकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सात मई को महमदपुर गढ़िया नासा नाला में सोनपाल निवासी गांधी का शव उतराता मिला था। मृतक की पत्नी बबली देवी ने रविवार को तहरीर देकर कहा, पति सोनपाल एक राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करते थे। मिस्त्री से पति की 500 रुपये प्रतिदिन मजदूरी तय थी। काम करने के बाद मिस्त्री ने 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पति को मजदूरी दी।

Comments are closed.