Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Tue, 20 Aug 2024 09:19 PM IST
मामले की जांच डीएसपी द्वारा की जा रही है। बच्ची को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज अग्रोहा भेजा गया।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : iStock
विस्तार
हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में सदर थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की शिकायत पर उसकी पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने पर गांव के एक 30 वर्षीय युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट, एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि वह रक्षाबंधन के चलते अपने मायके गई हुई थी। पीछे घर में मेरी तीन लड़कियां ही थी। जब मैं घर पर आई तो पड़ोसियों ने बतलाया कि आपकी पांच वर्षीय बेटी को 30 वर्षीय युवक बहला फुसलाकर एकांत जगह में ले गया और उसने बच्ची के कपड़े उतार लिए।
गलत नीयत से उसके शरीर के साथ छेड़छाड़ की तथा गलत काम करने की कोशिश भी की गई। जब बच्ची ने शोर किया तो पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को छुड़वाया और घर ले आए। सदर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि बच्ची की माता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Comments are closed.