Fatehabad: List Of Development Works Done During Hooda Government Handed Over To Cm, Dpiro Suspended – Amar Ujala Hindi News Live

निलंबित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के फतेहाबाद में कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की सूची मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को थमाने पर जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी (डीपीआईआरओ) आत्माराम कसाना को निलंबित कर दिया गया है। शाम को आत्माराम के निलंबन आदेश जारी किए गए हैं।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फतेहाबाद की रैली में प्रदेश सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की सूची मंच से पढ़ी। मगर, इसमें कई विकास कार्य ऐसे थे, जो काफी समय पहले पूरे हो चुके थे और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में घोषित किया गया था।
सरकार को भेजी गई गलत जानकारी
मुख्यमंत्री ने कहा था कि फतेहाबाद शहर में बनाई गई मल्टीपर्पज पार्किंग को भाजपा सरकार ने बनवाया है। मगर, यह पार्किंग हुड्डा सरकार में बनी थी। इसी तरह सीएम ने कहा कि फतेहाबाद में नए बस स्टैंड के निर्माण का कार्य चल रहा है, जबकि बस स्टैंड का उद्घाटन हुए 2 साल हो चुके हैं। उपायुक्त फतेहाबाद को मामले में तथ्यान्वेषी जांच करने तथा दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने को कहा गया है। 48 घंटे के भीतर मंडल आयुक्त हिसार के माध्यम से एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें बताया जाएगा कि सरकार को गलत जानकारी कैसे भेजी गई।

Comments are closed.