Fatehabad News:घर में पांच वर्षीय मृत मिला बच्चा, हत्या की आशंका, गली में रोता मिला भाई – Five-year-old Child Found Dead In The House, Fear Of Murder

फोरेंसिक टीम व उप पुलिस अधीक्षक निरीक्षण करते हुए
विस्तार
हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया के नए बस स्टैंड के पीछे वाली गली में एक चौबारे में पांच वर्षीय बच्चा मुकेश अपने घर में बेड के ऊपर मृत पड़ा मिला। उसका सात वर्षीय भाई उसके पास ही रो रहा था, जबकि पिता मौके से गायब था। बच्चे की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
बच्चे की मां आरकेस्ट्रा में काम करती है और घटना के दिन बंगलुरू गई हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके का जायजा लिया। फिलहाल शव नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस ने कहा कि बच्चे की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र निवासी बिंटू उर्फ बिंटा परिवार सहित पिछले कुछ दिनों से रतिया बस स्टैंड के पीछे गली में एक चौबारे में किराये पर रह रहा था। उसकी पत्नी सपना आरकेस्ट्रा में काम करती है और इसी काम से बंगलुरू गई हुई थी।
उसके दोनों बच्चे पांच वर्षीय मुकेश व सात वर्षीय संदीप अपने पिता बिंटू के साथ मकान पर थे। सोमवार सुबह बड़े लड़के के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब घर पहुंचे, तो देखा कि छोटा बेटा मुकेश बेड पर बेसुध पड़ा था, संभालने पर वह मृत मिला।
उसके मुंह पर सफेद झाग जैसी कोई चीज लगी हुई थी, जबकि बड़ा लड़का संदीप पास ही बैठा रो रहा था। वहीं, उनका पिता बिंटू घर से गायब था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। डीएसपी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल की।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना आरकेस्ट्रा में काम करने वाले युवक विजेंद्र को दी। उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले ही बिंटू और उसकी पत्नी सपना अपने बच्चों सहित आरकेस्ट्रा के संबंध में रतिया आए थे। एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी और सपना आरकेस्ट्रा की बुकिंग के चलते बंगलुरू गई थी।
घर में दोनों बच्चे और उसके पिता थे। बच्चे की मौत के बाद से ही उसका पिता रात को ही गायब हो गया, जिससे बच्चे की हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और महिला के बयानों के बाद ही स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रही है।
भाई ने पिता के पीटने की बात बताई
बच्चे की मृत्यु के मामले में उसके बड़े भाई सात वर्षीय संदीप ने रोते हुए अपने परिचित विजेंद्र व पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसके पापा ने रात को उसके भाई की झाड़ू के साथ पिटाई की थी, जिसके बाद उसका भाई काफी देर तक रोता रहा। इसके बाद सुबह उठा तो घर में उसके पापा गायब थे और भाई मृत पड़ा था।
मृतक बच्चे की मां के रतिया पहुंचने पर उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह बात सामने आई है कि गायब पिता ने बच्चे की पिटाई की है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही बच्चे की मौत का कारण पता चल पाएगा। – वीरेंद्र सिंह, डीएसपी, रतिया

Comments are closed.