Fatehabad: Three Friends Of Soldier Accused In Nurse Gosha Murder Case Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

arrest
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में नर्स गोशा हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी फौजी रामफल के तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक दोस्त हत्या करने में रामफल के साथ सहयोगी बताया गया है, जबकि दो दोस्तों ने लाश ठिकाने लगाने में उसकी मदद की थी। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान रतिया के वार्ड नंबर तीन निवासी बूटा सिंह, जगदीश व सागर सिंह के रूप में हुई है।
शहर थाना प्रभारी जयसिंह ने बताया कि रामफल ने दो दिन के रिमांड के दौरान जानकारी दी है कि इस हत्या के दौरान उसके तीन दोस्तों ने उसकी मदद की थी। रतिया निवासी बूटा सिंह हत्या की घटना में उसके साथ शामिल है, जबकि बाकी दो ने शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी।
तीनों अन्य आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। मुख्य आरोपी फौजी रामफल पहले ही दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। हत्या में शामिल चारों आरोपियों को सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।
रामफल पर शादी के लिए दबाव बना रही थी नर्स
गौरतलब है कि 4 फरवरी को टोहाना के निजी अस्पताल में कार्यरत गांव मंघेड़ा निवासी 24 वर्षीय नर्स गोशा अचानक लापता हो गई थी। वह घर से अस्पताल में 24 घंटे की ड्यूटी देने की बात कहकर निकली थी और फिर घर नहीं लौटी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद रतिया क्षेत्र में घग्घर नदी में युवती की लाश बोरी में सड़ी-गली अवस्था में मिली, जिसकी शिनाख्त 15 फरवरी को परिजनों ने गोशा के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया था।
जांच के दौरान सामने आया कि गोशा का प्रेम प्रसंग साथ लगते गांव जापतेवाला निवासी फौजी रामफल के साथ चल रहा था। पुलिस उस तक पहुंचती, उससे पहले वह अपनी सेना की ड्यूटी पर चला गया था। जब इन दिनों वह छुट्टी पर आया तो पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया और सख्ती बरती तो उसने हत्या के राज को खोल दिए।
रामफल ने बताया था कि वह और गोशा दोनों स्कूल में साथ पढ़ते थे। बाद में गोशा नर्स बन गई और वह फौज में भर्ती हो गया। लड़की के परिजनों ने उसका रिश्ता कनाडा निवासी युवक से कर दिया। मगर, वह रामफल पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो पहले से ही शादीशुदा रामफल ने उसको 4 फरवरी को अपने दोस्तों के साथ कार में बिठाकर फतेहाबाद में फिल्म देखने के बहाने लेकर आया। रास्ते में उसकी चुन्नी व चार्जर की तार से गला दबाकर हत्या कर दी।

Comments are closed.