Fatehpur: Pickup Collided From Behind With A Container Parked On The Highway, Two Died – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के फतेहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे किनारे खड़े कंटेनर के पीछ से डीजे साउंड की पिकअप टकरा गई। पिकअप सवार कानपुर थाना साढ़ के अरनझामी निवासी अनूप खान पुत्र बशारत खान व कानपुर के नरवल थाना के ह्रदयखेड़ा गांव के गोपाल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मितले ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों को निकाला गया।

Comments are closed.