Father And Son Brutally Murder In Firozabad Post-mortem Report Found 12 Wounds On Bodies Of Both Deceased – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपियों ने पिता-पुत्र पर लगातार 12 से 14 प्रहार किए थे। जिसमें पिता की तो पहले ही मौत हो गई। पुत्र भी प्रहार होने के बाद जमीन से नहीं उठ सका। डीआईजी आगरा शैलेश कुमार पांडेय ने घटना के दिन मौका मुआयना कर आरोपियों की गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसी दौरान जमीन की रंजिश के चलते गांव के ही हुब्बलाल यादव उसके भाई देवेंद्र यादव व हुब्बलाल के पांच पुत्रों ने मिलकर फावड़ा व अन्य धारदार हथियारों से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी थी। वहीं, बडे़ पुत्र रवि ने भागकर अपनी जान बचाई थी। एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा बनाई गई टीमों ने एक हत्यारोपी भोला उर्फ मोहनवीर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था।
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली की इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र यादव के साले अरविंद कुमार निवासी गांव अतापुर थाना नसीरपुर, फिरोजाबाद के घर हत्यारोपियों ने शरण ले रखी है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने हत्यारोपियों को शरण देने वाले आरोपी अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Comments are closed.