मां अनीता ने बताया कि गुरुवार सुबह से घर में मामूली झगड़ा चल रहा था। वह सुबह 11 बजे बेटियों का टीकाकरण करवाने गई थी। दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच यह घटना हुई। दोनों बेटियों निधि और नव्या का जन्म 4 नवंबर 2024 को हुआ था। आईपीएस रोशन मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
पढ़ें: प्रदेश की सबसे बड़ी रिफाइनरी में 60 घंटे से घूम रहा तेंदुआ, मजदूरों में दहशत; वन विभाग अलर्ट
आरोपी पिता को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। यह परिवार शहर के वार्ड नंबर 30 में रहता है। नीमकाथाना शहर में घटी इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी का माहौल हो गया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्यारे पिता अशोक कुमार से भी कड़ी पूछताछ करने में जुटी है जिससे हत्या के कारणों का खुलासा हो सके।
