Father Of Five Children Killed A 19 Year Old Girl And Then Shot Himself In A Love Affair – Amar Ujala Hindi News Live

फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के खेरागढ़ के गांव बंडपुरा में बृहस्पतिवार शाम किसान विनय परमार ने लाइसेंसी पिस्टल से घर में घुसकर साझीदार की बेटी प्रीति (19) की गोली मारकर हत्या कर दी। कुछ ही देर बाद उसने खुद भी कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed.