
Crime Demo
– फोटो : संवाद
विस्तार
मॉडल टाउन इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी सात साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की शिनाख्त गुन्नू के रूप में हुई है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद बेटी के शव को आनन-फानन में वजीराबाद ले जाकर दफना दिया। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह अवैध पिस्टल को साफ कर रहा था। इसी दौरान गोली चल गई। गोली टीवी देख रही उसकी बेटी गुन्नू को लग गई। वह उसे लेकर पास के क्लीनिक में गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह शव को लेकर घर आ गया और फिर उसे लेकर वजीराबाद इलाके में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बुधवार को दफनाए गए शव को निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवाया और फिर उसे परिवार वालों के हवाले कर दिया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में आरोपी की मदद करने वालों की पहचान की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मॉडल टाउन थाना पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि राजपुर गांव में रहने वाला दीपक ने अपनी सात साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर मॉडल टाउन थाना पुलिस दीपक के घर पर पहुंची। शुरूआत में परिवार ने घटना होने से इंकार किया, लेकिन उसकी सात साल की बेटी गुन्नू के बारे में पूछताछ करने पर सच सामने आ गई। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने कमरे से कई साक्ष्य हासिल किए। उसके बाद पुलिस ने दीपक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वजीराबाद यमुना नदी के पास से बच्ची का दफनाया गया शव निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गुन्नू के सिर पर गोली लगी थी। पुलिस ने बताया कि दीपक एक कुरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। आरोपी पर हत्या का प्रयास और मारपीट के दो मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Comments are closed.