पंजाब की फाजिल्का पुलिस ने बुलडोजर चलाकर दो ड्रग तस्करों रानी और बग्गा के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। दोनों इलाके में ड्रग कारोबार में लिप्त थे और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज थे।
Trending Videos
#WATCH | Fazilka, Punjab | SSP Varinder Brar says, “This demolition drive started on March 1 by the Punjab govt – since then, this is our second demolition activity in Fazlika. Rani and Bagga Singh – both are partners, and they have cases against them – both have built the houses… https://t.co/9l8upgBebmpic.twitter.com/pH6riuQwgW
एसएसपी वरिंदर बराड़ मे बताया कि पंजाब सरकार ने इस तरह की कार्रवाई 1 मार्च से शुरू की है। तब से, यह फाजलिका में हमारी दूसरी तोड़फोड़ कार्रवाई है। रानी और बग्गा सिंह दोनों ही पार्टनर हैं और उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। दोनों ने ही ड्रग के पैसे से मकान बनाए हैं। आज प्रशासन के साथ मिलकर हमने उसे ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई जारी रहेगी। हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे हमारा सहयोग करें ताकि हम इस ड्रग की समस्या को खत्म कर सकें। जब से बग्गा सिंह को पता चला है कि हम सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, वह फरार हो गया है, लेकिन हम उसे जल्द ही पकड़ लेंगे।