पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग अवधि वाली फिक्स्ड डिपोजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा दी हैं। इसके साथ ही, इस सरकारी बैंक ने 400 दिन वाली स्पेशल एफडी स्कीम भी बंद कर दी है, जिस पर सामान्य नागरिकों को 7.30 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा था। बैंक ने एक स्टेटमेंट में कहा कि नई दरें 15 अप्रैल, 2025 से लागू कर दी जाएंगी। बताते चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद से ही तमाम बैंक कर्ज सस्ता कर रहे हैं। इसके साथ ही, बैंक एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती कर रहे हैं।
91 दिनों से 179 दिनों की अवधि वाली एफडी स्कीम पर 25 बेसिस पॉइंट्स घटा ब्याज
बैंक ऑफ इंडिया ने 91 दिनों से 179 दिनों की अवधि वाली एफडी स्कीम पर दिए जाने वाले ब्याज में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। इस बदलाव के बाद अब इस अवधि वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत के बजाय 4.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। 180 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली एफडी स्कीम पर भी 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई है और अब इस पर 6.00 प्रतिशत के बयाज 5.75% का ब्याज मिलेगा। हालांकि, बैंक ने एक साल की अवधि वाली एफडी स्कीम पर 20 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। इस बदलाव के बाद अब इस अवधि वाली एफडी स्कीम पर 7.00 प्रतिशत के बयाज 6.80 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
इस खास अवधि वाली स्कीम पर सिर्फ 0.05 प्रतिशत की कटौती
पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम अवधि तक की एफडी स्कीम पर महज 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई। अब इस अवधि वाली एफडी स्कीम पर दिया जाने वाला ब्याज 6.80 प्रतिशत से घटाकर 6.75 प्रतिशत कर दिया गया है। बताते चलें कि रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद ब्याज दरें घटाने की कड़ी में कल (सोमवार) बैंक ऑफ महाराष्ट्र और भारतीय स्टेट बैंक ने भी लोन की ब्याज दरें घटाने की घोषणा की। दोनों बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.25 प्रतिशत की कटौती की है।
