आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद अब एक के बाद एक बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों को घटाना शुरू कर दिया है। सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को घटा दिया है। पीएनबी ने 3 करोड़ रुपये से कम जमा वाली चुनिंदा अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों को घटाया है। इससे पहले यस बैंक, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इक्विटास और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक भी एफडी पर ब्याज दरों को घटा चुके हैं। इस बदलाव के बाद पंजाब नेशनल बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसदी से 7.10 फीसदी के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सबसे अधिक ब्याज दर 390 दिन की एफडी पर 7.10 फीसदी ऑफर की जा रही है। इससे पहले बैंक सबसे अधिक ब्याज दर 400 दिन की एफडी पर 7.25 फीसदी दे रहा था।
300 दिन की एफडी पर 6.50% ब्याज
पीएनबी ने कई अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को घटाया है। 300 दिन की एफडी पर ब्याज दर को 7.05 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, 303 दिन की एफडी पर 7 फीसदी के बजाय 6.40 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। 2 साल से अधिक और 3 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 7 फीसदी से गिरकर 6.75 फीसदी पर आ गई है। इसके अलावा 1204 दिन की अवधि पर ब्याज दर 6.40 फीसदी से गिरकर 6.15 फीसदी पर आ गई है।
1895 दिन की FD पर 5.85% ब्याज दर
पंजाब नेशनल बैंक ने 1205 दिन से लेकर 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर को 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया है। 5 साल से अधिक से लेकर 1894 दिन की एफडी पर ब्याज दर 6.50 फीसदी से गिरकर 6 फीसदी पर आ गई है। 1895 दिन की अवधि वाली एफडी पर अब 5.85 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। वहीं, 1896 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 6 फीसदी है।

Comments are closed.