जैसे-जैसे आरबीआई रेपो रेट में कटौती कर रहा है, बैंक भी एफडी पर ब्याज दरों को कम कर रहे हैं। अब दो बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों को घटा दिया है। इनमें पहला आईडीबीआई बैंक और दूसरा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक है। आईडीबीआई बैंक ने 300 दिन और 375 दिन की अवधि वाली उत्सव एफडी को 16 अप्रैल, 2025 से बंद कर दिया है। साथ ही बची हुई स्पेशल टैन्योर वाली एफडी स्कीम्स को 30 जून, 2025 तक बढ़ा दिया है। आईडीबीआई बैंक ने 444 दिनों की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों में 7.35 फीसदी से घटाकर 7.25 फीसदी कर दिया है। आईडीबीआई बैंक ने 555 दिनों की अवधि वाली एफडी पर अपनी ब्याज दर को 7.40 प्रतिशत से घटाकर 7.30 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, 700 दिनों की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को 0.20 फीसदी घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने घटाए रेट्स
इस बीच उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी पर अपनी ब्याज दरों में 0.20 फीसदी की कटौती की है। 12 से 18 महीने की अवधि वाली एफडी पर संशोधित ब्याज दरें 8.10 प्रतिशत के बजाय 7.9 प्रतिशत हैं। 18 महीने की अवधि वाली एफडी पर यह स्मॉल फाइनेंस बैंक अब 8.25 प्रतिशत प्रति वर्ष के बजाय 8.05 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज दर प्रदान कर रहा है। नई दरें 24 अप्रैल, 2025 से लागू हो गई हैं।
बैंक घटा रहे हैं ब्याज दरें
अधिकांश बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा दो लगातार मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठकों में प्रत्येक बार 25 आधार अंकों की रेपो दर में कटौती के बाद अपनी एफडी की ब्याज दरों को घटाया है। अब रेपो रेट 6 फीसदी है। रेपो रेट वह ब्याज दर है, जिस पर आरबीआई कमर्शियल बैंकों को कर्ज देता है।

Comments are closed.