Felicitation Ceremony Will Be Held In Rohtak, Cm Will Felicitate 25 Players Who Participated In Olympics – Amar Ujala Hindi News Live

सम्मान समारोह को लेकर लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेती एडीसी
– फोटो : संवाद
विस्तार
रोहतक में शनिवार को ओलंपिक में भाग लेने वाले 25 खिलाड़ियों के सम्मान में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फुटबॉल ग्राउंड में संपन्न होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, अमन सहरावत, सरबजोत, स्वप्निल, और हॉकी टीम के खिलाड़ी भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी न केवल खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे, बल्कि उनके अभिभावकों के साथ रात्रि भोज भी करेंगे। इस समारोह को लेकर रोहतक में तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें युवाओं और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में भागीदारी की उम्मीद है।
उपायुक्त अजय कुमार ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में राज्य के सभी ओलंपिक खिलाड़ी, जिन्होंने पदक जीते हैं या जिन्होंने भाग लिया है, उपस्थित रहेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में पंडाल की व्यवस्था, विद्यार्थियों और आमजन की भागीदारी, पार्किंग, मंच, पेयजल, शौचालय, बिजली आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बैठक में रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.