Female Teacher Assaulted In Halwara Police Accused Of Not Taking Action – Amar Ujala Hindi News Live – Punjab:स्कूल में बंद कर महिला टीचर को पीटा, कमेटी प्रधान ने किए अश्लील कमेंट, सिमरनजीत बोलीं

महिला टीचर के गले में निशान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
लुधियाना के हलवारा के पक्खोवाल में एक निजी स्कूल में महिला टीचर के साथ मारपीट और बिना नोटिस दिए नौकरी के निकाल दिया गया। महिला टीचर सिमरनजीत कौर ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की है। महिला टीचर का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान भूपिंदर सिंह धालीवाल, प्रिंसिपल मंजीत कौर, पूर्व प्रिंसिपल इंदरपाल कौर, स्कूल की महिला कर्मी रूपा रानी और टीचर हरप्रीत कौर ने उसे स्कूल में ही बंदी बनाकर उसके साथ मारपीट की।

Comments are closed.