Fest Crossroads Students Excelled In Stand Up Comedy Ramp Walk Amar Ujala Played Role Of Knowledge Partner – Delhi News

फेस्ट क्रॉसरोड का समापन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स का वार्षिक सांस्कृतिक फेस्ट क्रॉसरोड का आगाज जिस अंदाज के साथ शुरू हुआ था, उसका समापन भी उसी अंदाज से हुआ। शुक्रवार को तीन दिवसीय यह फेस्ट छात्रों के हुनर, मौज-मस्ती, प्रतियोगिताओं, स्टैंड अप कॉमेडी और रैंप वॉक में छात्रों के जलवे के साथ संपन्न हो गया। रैपर पैंथर व बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर स्टेबिन बैन की प्रस्तुति में छात्र जमकर थिरके। अमर उजाला ने इस कार्यक्रम में नॉलेज पार्टनर की भूमिका निभाई।
वार्षिक फेस्ट क्रॉसरोड ने चार साल बाद वापसी की थी। फेस्ट के आखिरी दिन रैंप वॉक में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं को मॉडल बनने के तरीके, कैसे चलना, बोलना है आदि जानकारियां दीं गईं। यह फेस्ट एक ऐसा मंच रहा जहां छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने का भरपूर मौका दिया। वहीं आखिरी दिन एकल शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता आलाप आयोजित की गई। इसके लिए 600 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से केवल 12 को ही मंच पर अभी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिला।
स्टैंड अप कॉमेडी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दर्शकों को खूब हंसाया। इस प्रतियोगिता के लिए 500 से अधिक आवेदन आए, जिसमें से 25 ने मंच पर अपने हुनर को दिखाया। फेस्ट का समापन रैपर पैंथर व बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर स्टैबिन बेन के शो से हुआ। इस शो में छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिली। फेस्ट के अंतिम दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इस फेस्ट से विभिन्न कॉलेजों के छात्रों के बीच बातचीत और कलात्मक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने का एक मंच मिला।

Comments are closed.