Fir Lodged Against Making Viral Video Pakistani Maulanas Inciting Religious Sentiments – Madhya Pradesh News
महिदपुर के एक मौलाना को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मौलानाओं का धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला वीडियो साझा करना भारी पड़ गया।इस मामले मैं महिदपुर थाना पुलिस ने अखंड हिंदू सेना की शिकायत पर तुरंत संज्ञान में लिया और मामले में प्रकरण दर्ज कर मौलाना की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- फिर चर्चाओं में मंत्रीजी: घर के बाहर टेंट लगाकर पंखे में सोए तोमर, महीने भर AC और चार पहिया वाहन से रहेंगे दूर
महिदपुर थाना प्रभारी एनबी सिंह परिहार ने बताया कि महिदपुर निवासी मौलाना तुराब अली ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दो वीडियो साझा किए। जिनमें पाकिस्तानी मौलानाओं द्वारा गाय की कुबार्नी से संबंधित आपत्तिजनक बातें कही जा रही थीं। इस प्रकार के धार्मिक भावना भड़काने वाले वीडियो को शेयर करने पर अखंड हिंदू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत ने थाने पर एक आवेदन दिया था, जिसमें इन पोस्ट से हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही गई थी और इससे सामाजिक सौहार्द्र प्रभावित होने की आशंका भी जताई थी। प्रजापत ने इस आवेदन के साथ विवादित वीडियो की पेनड्राइव भी सौंपी। जिस पर पुलिस थाना महिदपुर में मनोज प्रजापत की शिकायत पर तुराब अली के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 353(2), 299 में प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुराब अली के निवास एवं संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला।
ये भी पढ़ें- महावीरबाग में गोलीकांड- एक्टिवा पर आए दो युवकों ने चलाई गोली, CCTV फुटेज के आधार पर हो रही तलाश
तुराब अली के सोशल मीडिया अकाउंट की हो जांच
मनोज प्रजापत ने आवेदन में यह भी उल्लेखित किया है कि मौलाना के फेसबुक अकाउंट पर अन्य विदेशी मौलानाओं की आपत्तिजनक पोस्ट भी देखी गई है, जिसकी गहराई से जांच की जाना आवश्यक है। इससे भी पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी लग सकती है।

Comments are closed.