Fire Breaks Out In Electronic Warehouse – Damoh News – Damoh News:इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग, फ्रिज,कूलर, एसी जले, लाखों का नुकसान, व्यापारी बोले
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी, सिर पर गठरी, भक्तों को भगवान नागचंद्रेश्वर ने दिया बल, 118KM लंबी पंचक्रोशी यात्रा की तस्वीरें
जानकारी के अनुसार, सिंधी कैंप निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी राजकुमार नागदेव ने बताया कि गर्मी का सीजन होने के चलते गोदाम में फ्रिज, कूलर, एसी और पंखों का बहुत बड़ा स्टॉक रखा हुआ था। बुधवार रात वे लोग घर के बाहर बैठे थे, तभी कुछ लोगों ने आकर बताया कि उनके गोदाम में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो गोदाम से आग की लपटें निकल रही थीं। उन्होंने कहा कि आगजनी में करीब 45 लाख का नुकसान हुआ है। कुछ लोग जलने वाले हैं, उन्हीं ने गोदाम में आग लगाई है।
ये भी पढ़ें:स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- आतंकवाद का धर्म होता है, पहलगाम हमले ने साबित किया, यह भी कहा
आग लगने की सूचना मिलते ही सीएसपी अभिषेक तिवारी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह नाकाफी था। इसके बाद नगर पालिका की फायर ब्रिगेड के साथ-साथ सीमेंट फैक्ट्री और अन्य स्थानों से भी फायर ब्रिगेड वाहन बुलाए गए। लेकिन, गली सकरी होने के कारण ये वाहन मौके तक नहीं जा सके, इसके बाद पाइपलाइन की मदद से पानी की बौछार कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। देर रात करीब 1 बजे तक आग बुझाने की कार्रवाई चलती रही, लेकिन तब तक व्यापारी को बहुत बड़ा नुकसान हो गया।
ये भी पढ़ें: मुझे सुनीता के साथ जीना है…अपनी समलैंगिक महिला साथी को लेने हरियाणा से आई मोना, जानें क्या है मामला
गौरतलब है कि इस समय गर्मी का सीजन चल रहा है, जिसमें कूलर और फ्रिज की सबसे अधिक बिक्री होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए व्यापारी राजकुमार द्वारा भी बड़ी मात्रा में स्टॉक किया गया था। यह स्टॉक दो बड़े हॉल में रखा गया था, जो पूरी तरह जल गया है। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि रात में सूचना मिलते ही वे पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया गया। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
