
मोगा में सब्जी मंडी में लगी आग
– फोटो : संवाद
विस्तार
मोगा में दिवाली की रात सब्जी मंडी में शॉर्ट शर्किट के चलते भयंकर आग लग गई। आग शुक्रवार रात करीब 9 बजे लगी। इसमें 6-7 दुकानें जल कर राख हो गई। इनमें कपड़े की तीन बड़ी दुकानें और प्लास्टिक की दुकान थी।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। मोगा में अलग अलग जगह से फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने आकर करीब डेढ़ घंटे में आग को काबू किया।
एक कपड़ा व्यापारी ने बताया कि वह सात बजे दुकान बंद करके घर गया था। 9 बजे उसको फोन आया कि दुकान पर आग लग गई है। उसने कुछ दिन पहले ही यह दुकान 15 लाख रुपये में खरीदी थी और इसमें 12 लाख का कपड़ा बेचने के लिए रखा था जो जल गया।
मोगा के मेयर बलजीत सिंह चनी ने बताया कि करीब 6-7 दुकानें पूरी तरह से जल कर राख हो गई हैं। करीब डेढ़ घंटे में फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने आकर आग काबू किया। इस हादसे में करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है बाकी पूरे नुकसान का अभी अंदाजा नहीं है।

Comments are closed.