शहर के जवाहर नगर स्थित स्वास्तिक ब्लड बैंक की बिल्डिंग में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि इस दौरान काफी नुकसान हो गया। राहत की बात यह रही कि ब्लड बैंक में काम कर रहा स्टाफ समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आया।
