Fire Broke Out In A Cowshed, A Man Burnt Alive While Saving The Cattle, Accident Happened In Jogindernagar – Amar Ujala Hindi News Live

मवेशियों को बचाते जिंदा जला व्यक्ति
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गोशाला में अचानक आग लगने से मवेशियों को बचाते हुए एक व्यक्ति की जिंदा जलकर माैत हो गई। जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर भराड़ू पंचायत के अलगावाडी गांव में शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे यह अग्निकांड हुआ। इस दाैरान गोशाला में बंधे मवेशियों को बचाते हुए एक व्यक्ति जिंदा जल गया।
तहसीलदार डाॅ. मुकुल शर्मा ने पुलिस और दमकल विभाग की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने बुरी तरह जल चुके शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा।

Comments are closed.