देवास के नागूखेड़ी इलाके में स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। सूचना मिलने पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गोदाम के मालिक हेमंत मेहरा ने बताया कि आग में रजाई, गद्दे और टेंट हाउस से संबंधित करीब 12 से 15 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों, एक लारी और एक टैंकर की मदद से आग बुझाई गई। आग पर काबू पाने में लगभग ढाई घंटे का समय लगा।
नगर निगम के फायर अधिकारी अनुभव चंदेल ने बताया कि नागूखेड़ी से आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल टीम को रवाना किया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

Comments are closed.