
शिमला के कृष्णानगर में दो मंजिला मकान में भड़की आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कृष्णानगर के लवकुश चौक पर शनिवार देर शाम एक दो मंजिला भवन में भयानक आग गई। रिहायशी क्षेत्र में लगी इस आग से पूरे क्षेत्र के आग की चपेट में आने का खतरा बना हुआ था। गनीमत रही कि लोगों और दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि यह मकान काफी पुराना था। इस वजह से इसमें कोई नहीं रहता था। जानकारी के मुताबिक अग्निशमन विभाग को शाम करीब 6:00 बजे के करीब सूचना मिली कि कृष्णानगर में एक भवन में आग लग गई।

Comments are closed.