
अमृतसर में भगतांवाला डंप में लगी आग।
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमृतसर के सबसे बड़े कूड़े के डंप भगतांवाला में शुक्रवार देर रात आई तेज आंधी और तूफान के कारण आग लग गई। तेज हवा से आग चारों ओर फैल गई। डंप वाली जगह के चारों तरफ तीन से पांच किलोमीटर तक धुएं की चादर बिछ गई।
धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ा। देर रात पहुंचे दमकल विभाग और फायर ब्रिगेड सेवा समिति की गाड़ियों ने काफी जद्दोजहद के बाद आग पर कंट्रोल पाया। सूचना मिलते ही अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर हरप्रीत सिंह भी कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए।
डंप में कूड़े को लगी आग फैलने के बाद लोगों ने इस का विरोध किया और सरकार व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। वर्षों से इस डंप का हल स्थानीय निकाय विभाग निकालने में असफल रहा है। इस डंप को खत्म करने के लिए एक कंपनी के साथ समझौता भी हुआ था। इस के लिए रिसाइकलिंग प्लांट लगाया जाना था। जिसके लिए करीब 25 एकड़ जगह साथ ही चाहिए। परंतु जिनकी पास जमीन है उन लोगों ने कम रेट पर जमीन देने से इनकार कर दिया।
यह मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले को हल करवाने के लिए कई बार लोगों को आश्वासन दिए गए परंतु अभी तक हल नहीं निकला। हर वर्ष गर्मी के मौसम में इस कूड़े के डंप को आग लगने के कारण क्षेत्र के लोगों केा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Comments are closed.