Fire Broke Out In Forest Department Dumping Ground In Azamgarh – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Apr 24, 2025 आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के मंडलायुक्त कार्यालय के समीप वन विभाग द्वारा डंपिंग यार्ड बनाया गया है। बुधवार की रात में अज्ञात कारणों से डंपिंग यार्ड में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन, आग इतनी भयानक थी समाचार लिखे जाने तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका था। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं वन विभाग द्वारा पेड़ों की कटाई करने के बाद उन्हें कमिश्नर ऑफिस के पास अपने यार्ड में रखा जाता है। फिर उसकी नीलामी की जाती है। बुधवार की शाम लगभग सात बजे अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई। इसे भी पढ़ें; Sonbhadra News: बंद पड़ी खदान में मिला युवक का शव, 15 दिनों में तीसरी घटना से मचा हड़कंप घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही लोग आग पर काबू पाने में जुट गए। लेकिन, आग इतनी भयानक थी कि लोग उस पर काबू नहीं पा सके। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू में कामयाब नहीं हो सकीं थीं। यह भी पढ़ें Rohtak: Opd Timings Changed In Pgi, Will Open At 9 Am From… Jul 1, 2024 Dadri: बाल वाटिकाओं के शिक्षकों का प्रशिक्षण खत्म, अब… Dec 7, 2024 Source link Like0 Dislike0 26262600cookie-checkFire Broke Out In Forest Department Dumping Ground In Azamgarh – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.