Fire Broke Out In Narnaul Civil Hospital At Night Due To Short Circuit – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Dec 28, 2024 {“_id”:”676f8376da48da5dd70c8bd5″,”slug”:”fire-broke-out-in-narnaul-civil-hospital-at-night-due-to-short-circuit-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Narnaul: सिविल अस्पताल में रात के समय शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, दमकल गाड़ी ने रात एक बजे पाया काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें kitchen tips how to prevent coffee and salt from moisture in… Aug 16, 2024 DSP सिराज को गाबा में करना पड़ा हूटिंग का सामना, VIDEO में… Dec 14, 2024 नारनौल नागरिक अस्पताल – फोटो : संवाद विस्तार नारनौल के नागरिक अस्पताल में रात के करीब एक बजे पुरानी बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण मरीजों में भगदड़ मच गई। हालांकि शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काबू पा लिया। जिसकी वजह से हादसा होने से टल गया। इसके अलावा जहां आगजनी हुई इसके नजदीक ही जच्चा बच्चा वार्ड भी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जैसे ही अस्पताल प्रशासन को आग लगने की सूचना मिली, आनन फानन में वार्ड को खाली करवा लिया गया। मेडिकल ऑफिसर की अगर मानें तो यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, जिस पर काबू पा लिया गया। मरीजों का कहना है कि अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से धुआं फैलने लग गया था। मरीजों में और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई। नारनौल के नागरिक अस्पताल की जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसे लगभग 15 साल पहले कंडम घोषित किया जा चुका है। बावजूद इसके इस बिल्डिंग में अनेक डॉक्टरों के ओपीडी, मरीज को दी जाने वाली दवाई का कमरा, रजिस्ट्रेशन, अस्पताल अधीक्षक का कार्यालय, ईसीजी का कमरा, यहां तक की जच्चा बच्चा वार्ड और ऑपरेशन थिएटर भी इसी बिल्डिंग में है। Source link Like0 Dislike0 21413700cookie-checkFire Broke Out In Narnaul Civil Hospital At Night Due To Short Circuit – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.