भोपाल शहर से कुछ ही दूरी पर आदमपुर में स्थित नगर निगम की कचरा खंती में मंगलवार दोपहर बाद भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी है कि लपटें करीब 50 फीट से अधिक ऊपर तक उठ रही थीं। धुआं इतना ऊपर तक उठा कि वह आठ से दस किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था। पर्यावरण संरक्षण कार्य करने वाले समाजसेवियों ने नगर निगम के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही से आग लगने की आशंका जताते हुए दोषियों के खिलाफ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है।

Comments are closed.