Fire In Shops Of Indore’s Cloth Market, More Than Six Shops Burnt To Ashes – Amar Ujala Hindi News Live
इंदौर के क्लाथ मार्केट क्षेत्र में गुरुवार सुबह आग लग गई। दमकले मौके पर पहुंचती, उससे पहले एक दुकान में लगी आग ने आसपास की पांच अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग के कारण दुकानों में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। फायरब्रिगेड को ज्यादा धुआं होने के कारण भी परेशानी आई,क्योकि दुकानों में कपड़ा रखा होने के आग पर काबू पाने में भी काफी समय दमकलों को लगा।
