Firing Happened Late Night In Karnal Vikas Colony, Unknown Miscreants Carried Out Incident; Family In Panic – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
करनाल की विकास कॉलोनी की गली नंबर 6 में अज्ञात बदमाशों ने एक घर पर फायरिंग कर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर रात करीब 12:00 बजे की बताई जा रही है। फायरिंग के दौरान गोली घर की खिड़की में जा लगी, जिससे कुछ चीज टूट गए तो कुछ अटक गए।
सोने की तैयारी में था परिवार उसे दौरान हुई फायरिंग
पीड़ित परिवार से सुरेश कुमार ने बताया कि देर रात परिवार के सभी सदस्य खाना खा चुके थे और अपने बिस्तर पर सोने के लिए जा रहे थे इस दौरान अज्ञात ने गली के बाहर से फायरिंग कर दी जिससे खिड़की के शीशे टूट गए। वारदात के बाद तुरंत डायल 112 को फोन पर घटना की जानकारी दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका देखा। वही पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फिलहाल गली मोहल्ले में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है। जिसमें अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है।
Comments are closed.