
डा. गुरचरण सिंह
– फोटो : फाइल
विस्तार
सुल्तानपुर लोधी के गांव भाणोलंगा में देर रात एक क्लीनिक पर चोरी करने आए एक चोर और क्लीनिक मालिक की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों के बीच झड़प में दोनाली से गोली भी चली है। इसकी सीसीटीवी भी सामने आई है। जिसमें चोरों को देख मालिक अपने बेटे सहित उनको पकड़ने दुकान पर पहुंचता दिखाई दिया है। दोनों के बीच झड़प में दुकान मलिक की भी गोली लगने से मौत हो गई है, वहीं भाग रहे चोर की एक वाहन से टकराकर माैत हो गई है।

Comments are closed.