Firing On Medical Store Operator In Sonipat, Bike Riding Youths Committed The Crime – Amar Ujala Hindi News Live

खरखौदा थाना
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत के खरखौदा के गांव पहलादपुर में बाइक सवार हमलावरों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर गोली चला दी। गनीमत रही कि इस दौरान वह बाल-बाल बच गए और गोली शटर में जा लगी। शोर मचाने पर हमलावर बाइक सहित भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव सिसाना निवासी सूरज ने बताया कि वह गांव पहलादपुर में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। सोमवार को वह अपने बेटे के साथ मेडिकल स्टोर पर मौजूद थे। रात करीब नौ बजे वह दोनों अपने स्टोर का शटर बंद कर रहे थे कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उनमें से पीछे बैठे हुए युवक ने उन पर गोली चला दी। इस दौरान वह बाल-बाल बच गए और गोली जाकर शटर में लग गई। सूरज का कहना है कि उन पर हमला किस कारण किया गया वह नहीं जानते। पुलिस ने सूरज के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.